Everyone work hard to earn money. Even after immense hard work, you are not getting health and wealth that you wanted. In that case you must think if you are doing something wrong which is making goddess Lakshmi upset. We have our expert Acharya Ajay Dwivedi ji who will explain the mistakes that could make Goddess Lakshmi upset. Check out the video for more information.
हर कोई धन कमाने के लिए कितना परेशान रहता है. बहुत मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति अपनी जरुरत के हिस्साब से धन इक्कट्ठा नहीं कर पाता है. उसे ऐसा लगता है कि जैसे माँ लक्ष्मी उससे नाराज़ है, उससे गुस्सा है. यह बात बिलकुल सच है. हम कुछ ऐसे काम, कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते है की माँ लक्ष्मी हमसे रुष्ट हो जाती है, गुस्सा हो जाती है. चाहे ये काम या गलतियां कितनी ही छोटी क्यों न हो, अगर आप इन्हें करते है तो माँ लक्ष्मी आपकी और कभी नहीं देखेंगी. इसलिए तुरंत ही ये गलतियां करना बंद करें और माँ लक्ष्मी की अपार कृपा आप पर बरसेगी. आइए जानते हैं आचार्य अजय द्विवेदी से कि कौन सी गलतियों को करने से माँ लक्ष्मी हमसे नाराज़ हो जाती है....